पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस एयरबेस पर पहुंचकर उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की तो यह पाकिस्तान के उस प्रोपेगेंडा का भी जवाब दिया कि यहां सब कुछ सही है। एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम और सुखोई एय़रक्राफ्ट साथ में दिखे। इन्हें ध्वस्त करने का दावा पाकिस्तान ने किया था। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि हमारी मिसाइलों से दुश्मन कांप गया है। दशकों तक ऑपरेशन सिंदूर का जब जिक्र होगा तो आपके पराक्रम को नमन किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत माता की जयघोष में वह ताकत है कि दुश्मन कांप जाता है। इस दौरान बार-बार भारत माता की जय के नारे लगते रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुश्मन ने पीछे से वार किया था, लेकिन आपने सामने से मारा। आपके पराक्रम से 9 से ज्यादा आतंकी ठिकाने तबाह हो गए और 100 आतंकवादी मारे गए। आपने बता दिया कि हम घर में घुसकर मारेंगे। पाकिस्तानी सेना को भी आपने बताया है कि आतंकियों के लिए अब पाकिस्तान में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। हमने स्पष्ट किया है कि निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही। उन्होंने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी पंक्तियों का भी जिक्र किया- कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में। निर्भीक गया वह ढालों में,सरपट दौड़ा करवालों में।
आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि हमारी एयरफोर्स ने 20 से 25 मिनट के भीतर ही सीमा पार लक्ष्यों को भेदा। एकदम सटीक टारगेट को हिट करना और आतंकियों को ढेर करना एक पेशेवर सेना ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि दुश्मन को पता भी नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर बैठे आतंकियों को टारगेट करना था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को सामने करके साजिश रची। सोचिए कितना कठिन था हमारी फोर्स के लिए। लेकिन आपने उन्हें कोई नुकसान पहुंचाए बिना ही आतंकियों को मारा और कमाल करके दिखाया।’