सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट ग्रुप ने किया वृक्षारोपण

सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट ग्रुप, दिल्ली की जमशेदपुर इकाई झारखंड ने आज बारीडीह स्थित जॉगर्स पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। हरी-भरी प्रकृति के सानिंध्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस आयोजन में अध्यक्ष डॉ अनिता निधि, उपाध्यक्ष नीता सागर चौधरी, सचिव पूनम सिंह, सहसचिव नीलम पेरीवाल, पूनम शर्मा स्नेहिल, सुष्मिता मिश्रा, मिनी कुमारी, रीना गुप्ता, आलोक मंजरी आदि ने अपनी अपनी  भूमिका निभायी। नींबू, आम, जामुन, ग्रीन प्लांट तथा फूलों का पौधा लगाया गया।
इसके पश्चात पूनम सिंह के घर पर एक काव्य गोष्ठी हुई। जिसमें सभी कवित्रियों ने प्रकृति एवं पर्यावरण पर अपनी सुंदर-सुंदर कविताओं का पाठ किया। कविता पाठ करने वालों में पूनम सिंह, नीलम पेरीवाल, नीता सागर चौधरी, रीना गुप्ता, मिनी कुमारी, पूनम शर्मा स्नेहिल, सुष्मिता मिश्रा, डॉ. अनीता निधि आदि शामिल थे।  पूनम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।  डाॅ.अनिता निधि ने सभी सदस्यों का स्वागत करते एवं संस्था का परिचय देते हुए कहा कि सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट केवल एक साहित्यिक संस्था ही नहीं है, बल्कि यह संस्था कला और समाज सेवा को भी प्रोत्साहित करती है। हम सभी साहित्यकारों को भी मानव सेवा तथा कला को प्रोत्साहित करने के लिए उत्साहित करती रहती है। सभी को उन्होंने बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Share this News...