चांडिल, 30 दिसंबर : सरायकेला–खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो पुराना बस्ती में अपराधियों का दुस्साहस सामने आया है। शहरों तक सीमित मानी जाने वाली पिस्टल और रंगदारी की दहशत अब गांवों में भी फैलती नजर आ रही है। आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक मकान निर्माण स्थल पर हमला कर संवेदक और मजदूरों के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के सोनारी इलाके से 15 से 20 की संख्या में आए युवकों ने जबरन निर्माणाधीन मकान में घुसकर काम बंद कराने का प्रयास किया। आरोप है कि अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान पिस्तौल निकालकर मजदूरों को डराया गया और खुलेआम दहशत फैलाई गई।
घटना में निर्माण कार्य कर रहे कालटू सिंह को निशाना बनाते हुए पिस्तौल तानकर धमकाया गया। कालटू सिंह, लक्खी पद महतो, युधिष्ठिर महतो, महादेव मुदी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल जमशेदपुर स्थित टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार तीनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना के विरोध में डोबो गांव के ग्रामीणों ने पुरुषों और महिलाओं की संयुक्त बैठक कर अपना आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र से आए अपराधी हथियारों के साथ गांव में घुसकर खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए भय का माहौल बना रहे हैं। ग्रामीणों ने चिंता जताई कि अब गांवों में भी 24 घंटे जान-माल का खतरा बना हुआ है।
सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाहरी अपराधियों के गांव में प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाए और ग्रामीण इलाकों की शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि गांवों में सुरक्षा और भरोसे का माहौल बहाल हो सके।
