पटमदा ,11 June: पटमदा थाना क्षेत्र के बिड़रा गांव में आज शाम करीब 5 बजे जमशेदपुर से कटिन बाजार की ओर जा रहे हाइवा( संख्या जे एच 10 ए जी 7746) के चालक ने अनियंत्रित हाइवा को सड़क के नीचे उतार दिया जिससे सड़क के किनारे खेल रही 5 वर्षीया बच्ची दीया रुहिदास की चक्का चढ़ जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।बच्ची के साथ उसका तीन वर्षीय भाई शिवम रुहिदास बुरु तरह जख्मी हो गया जिसको इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया ओर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, कमलपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लाकड़ा, एमजीएम थाना प्रभारी मिथलेश कुमार, इंस्पेक्टर विमल किंडो, बीडीओ शंकराचार्य सामद, सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने सड़क जाम किये लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही करीब 7 बजे पंहुचे पटमदा डीएसपी सुमित कुमार ने अपने वाहन से घायल बालक को जमशेदपुर भेजा। ग्रामीणों को समझाने में असफल होने पर देर रात सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एडीएम ला एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल पंहुचे। प्रशासन की ओर से एक लाख मुआवजा राशि, पीड़ित परिवार को अंबेडकर आवास देने की घोषणा की गयी है लेकिन ग्रामीण इतने पर भी मानने को तैयार नहीं है।