परसुडीह में युवक की हत्या

जमशेदपुर 28 जुलाई संवाददाता : परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल परिसर में नितेश रजक नमक युवक की लाश मिली है जिसकी अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई है।शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार टीम के साथ पहुंचे उन्होंने शव कब्जे में करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक नितेश के पिता राजू रजक का कहना है कि कुछ माह पहले नितेश रजक ने अपनी दादी के गहनों की चोरी कर ली थी जिसके बाद से उसे घर से निकाल दिया गया था घर से निकलने के बाद वह कहां रह रहा था और कैसे जीवन गुजर बसर कर रहा था उन्हें नहीं जानकारी है.आज सुबह में सूचना मिली कि सोपोडेरा कुम्हार टोली स्थित आंगनबाड़ी नर्सरी परिसर में बेटे का शव मिला है उन्होंने पहुंच कर उसकी पहचान की है. उन्होंने बताया कि बेटे के पास एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और मोबाइल था. घटना स्थल से मोटरसाइकिल गायब है जबकि मोबाइल मिला है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है मृतक नितेश कुम्हारटोली टोली का रहने वाला था। वह नशा करने का आदी था। जिसकी उम्र 27 वर्ष थी.

Share this News...