नई दिल्ली:
संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. मॉनसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र भी किया. इस बार का सत्र की शुरुआत होते ही हंगामा होने लगा. विपक्ष ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने के लिए पूरी तैयारी में है. खासकर पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष हमलावर रुख अपना सकता है. दोनों सदनों की कार्यवाही चलने पर जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है. मॉनसून सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि संसद की कार्यवाही अच्छे से चले, इसके लिए पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना होगा.
एयर इंडिया क्रैश पर जवाब दे रहे हैं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद एयर इंडिया AI171 विमान दुर्घटना और विमानन सुरक्षा पर राज्यसभा में सवालों जवाब दे रहे हैं.
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा था, लेकिन विपक्षी सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग पर अड़े रहे और हंगामा करते रहे, सदन में हंगामा न रुकने पर कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.