जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मंगलवार को सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक और समाजसेवी पप्पू सरदार ने साकची बाजार में अपनी विशेष पहल के जरिए देशभक्ति की अलख जगाई। उन्होंने लगभग एक हजार से अधिक लोगों के बीच निःशुल्क तिरंगा झंडा, तिरंगा बैच, तिरंगा टोपी, तिरंगा कलाई बैंड, तिरंगा हेयर बैंड और महिलाओं के लिए तिरंगा रंग की ओढ़नी वितरित की। राह चलते कई लोगों ने पप्पू सरदार के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, यह केवल प्रधानमंत्री के आह्वान पर किया गया एक छोटा सा प्रयास है ताकि जो लोग तिरंगा झंडा नहीं खरीद पा रहे हैं, वे भी इसे प्राप्त कर आजादी का राष्ट्रीय पर्व पूरे उत्साह और खुशी के साथ मना सकें।