हरतालिका तीज पर देंगे पूजा सामग्री
जमशेदपुर। सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक समाजसेवी पप्पू सरदार समाज सेवा तो करते ही हैं लेकिन उनका तरीका भी हर बार कुछ अलग कुछ हटकर ही रहता है। इस बार मानसून ने कुछ ऐसी मेहरबानी दिखाई है कि बारिश है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। इसे देखते हुए शुक्रवार को पप्पू सरदार ने साकची बाजार के हंडी लाइन में 800 आम महिलाओं को रेनकोट वितरित किए। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक का सबसे अधिक बारिश वाला मानसून रहा है और ऐसे मौसम में खासतौर पर महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पप्पू सरदार ने यह भी घोषणा की कि आगामी हरतालिका तीज के अवसर पर वे महिलाओं को हरी चूडिय़ाँ, बिंदी और पूजा की सामग्री भी उपहार स्वरूप देंगे। पप्पू ने कहा कि महिलाएं अधिकतर छाते का उपयोग करती हैं, जो तेज बारिश में पर्याप्त सुरक्षा नहीं देता। इसीलिए उन्हें रेनकोट देने का फैसला किया, ताकि वे भीगने से बच सकें और अपनी दैनिक गतिविधियाँ बिना किसी परेशानी के कर सकें। रेनकोट पाने वाली महिलाओं ने पप्पू सरदार की इस पहल की सराहना की। एक महिला ने कहा कि यह समय पर मिला एक उपयोगी तोहफा है। रेनकोट छाते से कहीं बेहतर है, क्योंकि यह हाथों को खाली रखता है और पूरे शरीर को भीगने से बचाता है।पप्पू की ऐसी सोच ही उनको अन्य से अलग बनाती है।