गुरुदेव उज्ज्वल लाहिड़ी द्वारा निर्देशित सत्संग-कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुर 7 सितंबर संवाददाता गुरुदेव उज्ज्वल लाहिड़ीजी द्वारा निर्देशित सत्संग-कार्यक्रम का आयोजन आज सत्यलोक क्रियायोग, जमशेदपुर’ के तत्वावधानमें अपने गुरुभाई अनिरुद्ध त्रिपाठी ‘अशेष’ के टेल्को स्थित आवासपर ‘क्रियायोग सत्संग’ का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ गुरुवंदना से हुआ तथा इसका संचालन कामाख्या नारायण प्रसाद ने किया। क्रियाभ्यासके पश्चात् नये क्रियावानोंके संदेह एवं उससे संबंधित प्रश्नोंका समाधान किया जानेके बाद अनंत त्रिपाठी तथा शशिभूषण सिंहने संदेश संख्या-19 का पाठ किया तथा कामाख्या नारायण प्रसाद, अनिरुद्ध त्रिपाठी ‘अशेष’ एवं ज्ञानशंकर सिंह ने संदेशपर प्रकाश डाला। सभी क्रियावानों को गुरुदेव उज्ज्वल लाहिड़ी के ऑनलाइन दर्शन और श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात
अनिरुद्ध त्रिपाठी ‘अशेष’ द्वारा विरचित गुरुप्रार्थना और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

: कार्यक्रममें
संजय सिंह, जवाहर लाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मिथिलेश प्रसाद, ताड़केश्वर, शांति गोप, शुभम,असीम दत्ता, सुरेस मुंडा, प्रियंका, वर्तिका, नीलम, बबीता, शीला, डाली, अंजली, पूनम ,: मधूलिका आदि उपस्थित थे.

Share this News...