ओलीडीह में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया डिमना रोड जाम

  • ओलीडीह थाना अंतर्गत संकोसाई एक नंबर रोड में एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने डिमना रोड जाम कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गौड़ बस्ती निवासी 31 वर्षीय विशाल महतो का शव संकोसाई रोड नंबर एक के एक घर के छत पर मिला. परिजनों के अनुसार वह सिडगोडा सूर्य मंदिर में आज तीसरी सोमवारी पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए सजावट करने हेतु कल शाम घर से निकला था. उसके बाद वह नहीं लौटा. आज सुबह 5:00 बजे पुलिस ने उसके शव मिलने की जानकारी दी.इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोषित हो गए और उक्त घर वाले पर कार्रवाई की मांग करते हुए ओलीडीह थाना के पास रोड जाम कर दिया.वे टायर जलाकर विरोध कर रहे है.हालांकि पुलिस के अनुसार जब युवक का शव वहां पर बरामद किया गया तो घर में कोई नहीं था घर के सभी लोग भाग चुके हैं. डीएसपी का कहना है कि प्रथम दृस्टया यह प्रतीत हो रहा है कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है
  • युवक के शरीर पर वस्त्र नहीं है उसका शर्ट नहीं है केवल पैंट पहने हुए है.शरीर पर चोट के निशान भी दिख रहे हैं पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
Share this News...