पंचायत सचिव  घूस लेते रंगे गिरफ्तार, साहेबगंज जिले में जाल बिछा कर एसीबी ने दबोचा

दुमका , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी दुमका की टीम ने साहेबगंज जिले के पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3500 रूपया घूस लेते रंगे गिरफ्तार किया है। एसीबी दुमका से मिली जानकारी के अनुसार साहेबगंज के पीड़ित लाभार्थी ने एक आवेदन देकर दुमका एसीबी से कारवाई की मांग की थी। दरअसल लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था जिसका योजना संख्या 151989/540 है और प्राक्कलित राशि 2,20000 है। योजना की एक किस्त 30,000 लाभार्थी को प्राप्त हो गया है। बाकी की राशि के लिए पंचायत सचिव, बरमसिया, प्रखंड बरहेट जिला साहेबगंज द्वारा साढ़े सात हजार रुपए घूस मांगा जा रहा था। पंचायत सचिव संतोष कुमार ने कहा कि रूपए दोगे तभी जियोटेक करेंगे। पीड़ित लाभार्थी घूस नहीं देना चाह रहा था। गुरुवार को मामले का सत्यापन में वाक्या सत्य पाए जाने के बाद भ्रएसीबी दुमका की टीम ने आरोपी पंचायत सचिव संतोष कुमार पिता महेंद्र प्रसाद रतनपुर वार्ड नं 12 जिला साहेबगंज को बरहेट प्रखंड कार्यालय से प्रथम किस्त 3500 रूपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Share this News...