नए साल पर 102 रुपये सस्ता हो गया गैस सिलेंडर

New Delhi: नए साल के पहले दिन आम जनता को बड़ी राहत मिली है. देश की सरकारी ऑयल कंपनी ने गैस सिलेंडर की कीमतों में पूरे 102.50 रुपये की कटौती कर दी है. अब जनवरी महीने में गैस खरीदने के लिए आपको पहले की तुलना में कम पैसे खर्च करने होंगे. आइए चेक करें आपके शहर में सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स क्या हो गए हैं-
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती
आपको बता दें आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई है. इनमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में यह कटौती की गई है. गैस सिलेंडर की नई कीमतों आज से यानी 1 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं.

1 जनवरी 2022 को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम

दिल्ली – 1998.50 रुपये
कोलकाता – 2076 रुपये
मुंबई – 1948.50 रुपये
चेन्नई – 2131 रुपये

1 दिसंबर 2021 को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम

दिल्ली – 2101 रुपये
कोलकाता – 2177 रुपये
मुंबई – 2051 रुपये
चेन्नई – 2234 रुपये

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.5 रुपये और चेन्नई में 915.5 रुपये है. बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी इसके बाद नवंबर महीने में घरेलू गैस की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है.

ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें लेटेस्ट रेट्स
अगर आपको अपने शहर में गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स चेक करने हो तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. आप इस लिंक पर https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx क्लिक करके भी लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किए जाते हैं.

Share this News...