बड़ी संख्या में उमड़े जेएससीए सदस्य
जमशेदपुर, शहर के प्रख्यात उद्यमी और समाजसेवी एस के बेहरा जेएससीए चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे। आज जमशेदपुर के एक होटल में इस बावत हुई एक बैठक में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। इस दौरान जमशेदपुर के अलावे रांची, धनबाद, बोकारो, पलामू, आदि अलग अलग जिलों के बड़ी संख्या में जेएससीए सदस्य मौजूद थे। सभी ने एक स्वर से इस बात को सराहा कि एस के बेहरा सरीखे व्यक्तित्व के आने से झारखंड क्रिकेट का काफी विकास होगा। एस के बेहरा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पूरे राज्य में क्रिेकेट का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें न पैसा चाहिये न फेम, पूरे राज्य में करेंगे क्रिकेट का विकास। दूसरे राज्यों के उन माडल को अपनाएंगे जिससे कि झारखंड के क्रिकेट की बेहतरी हो। उन्होंने कई क्रिकेटरों का उदाहरण देते हुए कहा कि गांवों एवं छोटे शहरों से निकलकर वे आईपीएल एवं देश के क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में अच्छी प्रतिभायें हैं, उनको निखारने की जरुरत है। इसके लिये जिला संघों की भूमिका बढ जाती है। उन्होंने कहा कि वे सीआईआई इस्ट जोन काउंसिल का चेयरमैन रहे और इस दौरान संस्था के कामों के लिये पूरा समय देते रहे। देश के अलग अलग हिस्सों में उनके 19 प्लांट हैं लेकिन वे ऐसे कार्यों के लिये पूरा समय देते हैं। श्री बेहरा ने कहा कि वे जमशेदपुर में जन्में, पले बढे हैं और क्रिकेट के विकास के लिये पूरा समय देंगे।
इस दौरान पूर्व रणजी क्रिकेटर वेंकट राम ने कहा कि श्री बेहरा ने जमशेदपुर को एक बेहतरीन ग्राउंड दिया है। उलियान में झारखंड क्रिेकेट अकादमी श्री बेहरा की ही देन है। पूरे राज्य के अलग अलग प्रतिनिधियों ने भी श्री बेहरा की तारीफ की और कहा कि इनके नेतृत्व में राज्य के क्रिकेट का विकास होगा। उपाध्यक्ष पद केउ्म्मीदवार मनोज सिंह(धनबाद) ने कहा कि जमशेदपुर का राज्य के क्रिकेट में बड़ा योगदान है और अखिलेश झा की इच्छा थी कि इस बार अध्यक्ष जमशेदपुर का ही रहे। इस दौरान दिवाकर सिंह, प्रभाकर राव, अविनाश कुमार, जानकी राम, सहित कई अन्य ने अपने अपने विचार रखे और उम्मीद जताई कि एस के बेहरा की अगुवाई में टीम अच्छा काम करेगी। इस दौरान पूरी टीम के सदस्यों का परिचय भी कराया गया।
इस दौरान एक टीम की भी सूची जारी गई की गई जिसमें एस के बेहरा, निवर्तमान सचिव देवाशिष चक्रवर्ती ,जय राम,नंदू पटेल, sb सिंह,सुधीर सिंह पलामू, राजू शर्मा, प्रदीप सिंह शामिल है.इस गुट का दावा है कि 200 से अधिक जेएससीए सदस्यों ने इसमें भाग लिया इसमें करीब 170 जमशेदपुर के थे.