जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के कमलपुर थाना अंतर्गत ओरिया पंचायत के बनडीह मोड़ तथा काशमार गांव समेत अन्य जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर चस्पाकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। नक्सलियों ने लाल रंग के स्याही से लिखे पोस्टर साटे हैं। पोस्टर में नक्सलियों ने बंगला भाषा में लिखा है कि गांव वालों यह मत समझो कि माओवादी खत्म हो गया है। माओवादी अभी भी है और किशन जी (पूर्व नक्सली नेता) के मौत का बदला बहुत जल्द लेंगे, अब हजार में लेंगे। पोस्टर के नीचे लाल सलाम और सीपीआई माओवादी लिखा हुआ है।
नक्सलियों के पोस्टर साटे जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं और लोग डरे सहमे हुए हैं।
ग्रामीणों ने नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी किए जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। पुलिस ने इस मामले को शरारती तत्वों का हाथ बताया है। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। वहीं, सभी पोस्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है।