जमशेदपुर, 17 जून (रिपोर्टर): सीआईआई के चेयरमैन का कार्यभार संभालने के बाद टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने केन्द्र सरकार से घरेलू मांगा बढ़ाने के लिये प्रत्यक्ष नगद हस्तांतरण के साथ तीन लाख करोड़ के प्रोत्साहन का अनुरोध किया.
सीआईआई के चेयरमैन बनने के बाद टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने पहली प्रेसवार्ता का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि सरकार के पास प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन के लिए जगह है, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद का 1.3 प्रतिशत होगा.
नरेंद्रन ने कहा कि बजट में अपरिवर्तित राजस्व मानते हुए घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 8 प्रतिशत तक बढ़ाने पर लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा. उन्होंने कहा कि घाटे को पूरा करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक को अपनी बैलेंस शीट का विस्तार करने की आवश्यकता होगी, जैसा कि वह कर रहा है. सीआईआई ने सुझाव दिया है कि जन धन खातों के माध्यम से सीधे नकद हस्तांतरण और मनरेगा आवंटन को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा घरेलू मांग को बढ़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए. नरेंद्रन ने कहा कि निजी निवेश चक्र को फिर से शुरू करने के लिए भी यह कदम जरूरी है. भारतीय अर्थव्यवस्था एक उपभोग-संचालित अर्थव्यवस्था है, जिसमें सकल घरेलू उत्पाद का 60 प्रतिशत से अधिक का योगदान है, और आय, आजीविका और ग्राहक भावनाओं पर दो तरंगों के संचयी प्रभाव के साथ-साथ घरेलू चिकित्सा खर्चों में वृद्धि का प्रभाव पडऩे की संभावना है.