छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मुंबई पर सर्वर डाउन हो गया है. इसकी वजह से यात्रियों को चेक-इन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट पर CITA सिस्टम डाउन हुआ है। एयरपोर्ट पर सारा काम CITA से ही होता है, इसी से एयरपोर्ट का सर्वर चलता है। सिस्टम क्रैश होने से हवाई सेवाएं ठप हो गई हैं। वहीं, यात्री अपनी चेकिंग के इंतजार में लंबी कतारों में खड़े हैं।
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सर्वर डाउन होने के कारण भीड़ सामान्य से अधिक है। मैनुअल पास जारी किए जा रहे हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डीआईजी श्रीकांत किशोर ने कहा कि सभी काउंटरों पर लंबी कतार है. उन्होंने बताया कि ऑप्टिक फाइबर केबल खराब होने के कारण सिस्टम ब्लैकआउट हो गया। विस्तारा के प्रवक्ता ने एचटी को बताया कि सभी एयरलाइंस प्रभावित हुई हैं। अकासा एयर के प्रवक्ता ने भी एयरलाइन सेवाओं पर प्रभाव की पुष्टि की और कहा कि हवाई अड्डे के संचालक इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा, “हम यात्रियों की उनकी जरूरतों के अनुसार मदद कर रहे हैं।