जमशेदपुर : नवरात्रि महासप्तमी के अवसर पर आज नव पत्रिका प्रवेश के साथ मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में नदी -घाटों से सुबह सुबह जल लेकर पंडाल में भक्ति भाव के साथ पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना का शुभारंभ हुआ. महिलाओं ने ं समूह मेंं सिर पर कलश लिये पूजा पंडालों में प्रवेश किया. वहां विधिवत उनके पांव पखारे गये. आज पूजा पंडालों में महासप्तमी के पुष्पांजलि के लिये भी काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े.
शहर के अलग-अलग पूजा पंडालों में आज से विधिवत पूजा आरंभ होने के साथ ही माहौल भक्तिमय हो गया है. शाम से ही पूजा पंडालों में काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। विभिन्न कालोनी परिसर में पूजा का अलग ही उत्साह दिखता है। यहां खास रंग के परिधानों में महिलाएं आज के इस पावन पूजा का शुभारंभ करती दिखीँ।