जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू की पहल रंग लाई है.अब काशीडीह बाराद्वारी मोड की सड़क का न केवल चौड़ीकरण हो रहा है बल्कि बांस बल्ली लगाकर जो बेरिकेटिंग की जाती थी उसे भी अब नया लुक दिया जा रहा है टाटा स्टील usil द्वारा वहां व्यवस्थित तरीके से बेरीकेटिंग की गई है. कुछ समय पहले विधायक पूर्णिमा साहू ने इस बात पर कड़ा एतराज जताया था कि जमशेदपुर जैसे शहर में बांस बल्ली लगाकर सड़क पर बेरीकेटिंग किया जाना निराशाजनक है.
यहां सड़क पहले से ही सकरी है मगर उससे ज्यादा दुर्भाग्य की स्थिति यह थी कि उसके बगल में बड़े गड्ढे दोनों छोर पर थे. इसकी वजह से एक तो जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है.साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है.रोजाना लोग इस मार्ग से आना जाना कर रहे थे मगर पिछले कुछ सालों से लगातार यही स्थिति बनी हुई थी.पूर्णिमा साहू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों से तुरंत स्थिति को ठीक करने को कहा और अब करीब 15.. 20 दिन बीतते..बीतते इसका असर दिखने लगा है. न केवल सड़क के अगल-बगल के गड्ढे भरे जा रहे हैं बल्कि बांस बल्ली को हटाकर बेरीकेटिंग का काम भी लगभग पूरा कर दिया गया है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. जमशेदपुर में यह एक ऐसा चौराहा है जहां की सड़क संभवत जमशेदपुर शहर की सबसे सकरी सड़क है.यहां सड़क पर दोनों और दुकान लगभग सटकर बने हुए हैं. पूरे शहर में कई स्थानों की सड़कों का चौड़ीकरण हो गया है मगर यहां करीब 30.. 40 मीटर सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.अभी जो व्यवस्था की गई है वह कोई स्थायी समाधान तो नजर नहीं आता मगर जो पहल हुई है इससे लोगों को जरूर बड़ी राहत मिलेगी. मगर जरूरत है इस चौक और सड़क को लेकर कोई ठोस स्थाई समाधान निकालने की. यहां दो-तीन मोड़ ऐसे हैं जो दिनों दिन काफी व्यस्त होते जा रहे हैं.
वैसे एग्रीको से इस मोड़ तक जो जाम का आलम रहता है, उससे तो साफ़ है कि इस पूरी करीब एक किलोमीटर की सड़क के कायाकल्प की जरूरत है.