Jamshedpur,11 Sept : 11 वर्षीय बालक सुजीत गोराई का शव कुमकुम बस्ती के पीछे लगभग डेढ़ किलोमीटर ऊंचे पहाड़ पर मिला। शव के बगल में पत्थर भी मिला और पीठ में अनेकों जख्म दिखे ।
भाजपा नेता विकास सिंह अपने समर्थकों के साथ पहाड़ पर जाकर स्थिति से अवगत हुए और उसके पिताजी धरनी गोराई को हिम्मत रखने को कहा । विकास सिंह ने कहा कि शरीर में बच्चों के शरीर में एक अनेकों चोट के निशान हैं विकास सिंह ने कहा कि मामला हत्या का लगता है। मौके में मानगों के डीएसपी भी पहुंचे ।
विगत दिनों सुजीत गोराई की गुमशुदगी की रिपोर्ट मानगो थाना में लिखवाई गयी थी . पुलिस को अफसोस है कि बच्चे को नहीं ढूंढ सकी।