Jamshedpur,10 April : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जमशेदपुर में इस वर्ष एक दिन में रिकॉर्ड 256 कोरोना पॉजिटिव मिले। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 6 एमबीबीएस छात्र पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को होने उनकी परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। प्रिंसिपल डॉ. जीएस बड़ाईक को संदेह होने पर उन्होंने कॉलेज के 50 छात्रों की जांच कराई तो इनमें छह पॉजिटिव निकल गए।