एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान जीत महतो की हुईं मौत के मामले में आज सांसद विद्युत वरण महतो पीड़ित परिवार के पास पहुंचे.उन्होंने पुलिस पर हिरासत में मौत का आरोप लगाया है.हालांकि यह बात सामने आ रही है कि उक्त आरोपी के घर पुलिस मोबाइल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए गोकुलनागर स्थित उसके घर गई थी मगर उसे गंभीर रूप से बीमार देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया.सूत्रों के अनुसार वही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में नहीं लिया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जमशेदपुर आगमन के बीच यह घटना हुई अधिकांश पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में व्यस्त थे इधर अस्पताल हुई मौत के बाद राजनीति शुरू हो गई है और पुलिस पर हिरासत में मौत का आरोप लगाया जा रहा है.
