जमशेदपुर। एक बार फिर एमजीएम अस्पताल में लापरवाही खुलकर सामने आई है जहां मेडिसिन वार्ड के दो फ्लोर के छज्जे भरभरा कर दोपहर करीब3:30 बजे गिर गए जिसके नीचे चार लावारिस मरीज दब गए। करीब डेढ़ घंटे से मरीज को निकालने के लिए दमकल विभाग की रेस्क्यू टीम लगी हुई है। वही जानकारी मिलते ही तत्काल एसडीओ शताब्दी मजूमदार मौके पर पहुंच गई हैं उनकी देखरेख में गिरे छज्जे को हटाकर मरीजों को निकालने का काम किया जा रहा है। इस बीच जानकारी मिलते ही विधायक सरयू राय भी एमजीएम हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं। चार मरीजों में से अब तक दो मरीजों को निकाला गया है। हालांकि इस घटना में दवे चार लोगों को गंभीर चोटें लगी है, जिनमें एक बुजुर्ग महिला मरीज भी शामिल है । चार मंजिल की बिल्डिंग में से ऊपर के दो मंजिल के छज्जे गिरने से दूसरी फ्लोर पर स्थित गायनिक वार्ड में भर्ती गंभीर मरीज भी अपने नवजात शिशुओं को लेकर अस्पताल के बाहर खुले आसमान के नीचे आ गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जमशेदपुर पश्चिम कके सरयू विधायक राय और जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.