मेधा सम्मान समारोह-उपायुक्त ने  10 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं चेक प्रदान किया गया

 

 

राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला स्तर पर समारोहपूर्वक 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपायुक्त  कर्ण सत्यार्थी द्वारा सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया था । समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में जिला के सेकेंड एवं थर्ड टॉपर को सम्मानित किया गया एवं सभी को उपायुक्त के हाथों लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं चेक प्रदान किया गया । सेकेंड रैंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 02 लाख रू. तथा थर्ड रैंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 01 लाख रू. का चेक दिया गया ।

सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के नाम निम्नांकित हैं-

1. वर्ग 10- इनिका कर- रैंक 3, डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर, सीबीएसई
2. वर्ग 10- मिनाक्षी कुमारी झा- रैंक 2, संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, मुसाबनी, आईसीएसई
3. वर्ग 10- वंश जवनपुरिया- रैंक 3, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा, आईसीएसई
4. वर्ग 12 (साइंस)- देवाश्रित साहू- रैंक 2, लिटिल फ्लॉवर स्कूल, टेल्को, आईसीएसई
5. वर्ग 12 (साइंस)- वेदांत सारस्वत- रैंक 3, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, आईसीएसई
6. वर्ग 12 (साइंस)- निकुंज अग्रवाल- रैंक 3, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा, आईसीएसई
7. वर्ग 12 (कॉमर्स)- हर्षित केडिया- रैंक 2, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा, आईसीएसई
8. वर्ग 12 (कॉमर्स)- मृदुल अग्रवाल- रैंक 2, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा, आईसीएसई
9. वर्ग 12 (कॉमर्स)- के एस शिवानी- रैंक 3, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेन्ट स्कूल, आईसीएसई
10. वर्ग 12 (आर्स)- हरनूर संधू- रैंक 3, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेन्ट स्कूल, आईसीएसई

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं सतत प्रयास से जीवन में सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है। आप सभी अपने सपनों को साकार करने के साथ-साथ जिले और राज्य का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आज की यह उपलब्धि आपके माता-पिता एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा आपके परिश्रम का परिणाम है। शिक्षा का उद्देश्य केवल अच्छे अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान बनकर समाज की सेवा करना भी है। आप सभी भविष्य में राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ।

Share this News...