जमशेदपुर
विजय ग्रीन अर्थ दुर्गा पूजा समिति ,डिमना रोड मानगो द्वारा दूसरी सोमवारी पर कल कॉलोनी परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस पवित्र आयोजन में बड़ी संख्या में मौजूद कॉलोनीवासियों ने भाग लिया।आयोजन में महिलाओं की संख्या की भागीदारी काफी बढ़- चढ़ कर रही। आयोजन के बाद सामूहिक भोग प्रसाद का भी आयोजन किया गया ।इस दौरान डॉ. नागेंद्र सिंह , पूजा कमेटी के संयोजक प्रेम प्रकाश, महासचिव गोपाल चंद्र तिवारी,एन एस सुमन, अभय सिन्हा,जय प्रकाश राय, अनंत महतो, वरुण मित्रा सहित पूजा कमेटी के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।