जमशेदपुर 22 अगस्त संवाददाता: मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के छात्र 21 वर्षीय दिवांशु पांडे ने आत्महत्या कर ली। वह तृतीय सेमेस्टर का छात्र था। मिकॉलेज प्रबंधन के अनुसार घटना बृहस्पतिवार शाम 7:00 बजे की लगभग की है कॉलेज हॉस्टल में ही अपने रूम में जहरीला पदार्थ पी लिया था जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे तुरंत स्थानीय मर्सी अस्पताल ले जाया गया वहां से टीएमएच रेफर दिया गया जिसकी इलाज के क्रम में देर रात करीब डेढ़ बजे मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जांच की है जांच में पाया गया है कि सल्फर की गोलियां खा ली थीं. जिससे उसकी मौत हो गई है.कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट या अन्य कोई वस्तु बरामद नहीं हुई है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई सूचना पाकर परिवार के लोग शहर पहुंचे हैं मूलत समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है पिता का देहांत हो चुका है बड़े भाई सुधांशु शुभम दिल्ली में रहते हैं उसी के द्वारा पढ़ाया लिखाया जा रहा था पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग मृतक के शव को समस्तीपुर ले जाएंगे। जहां विधि विधान के साथ संस्कार होगा। शव को उसके बड़े भाई को सौप दिया गया है.
बेटे की मौत की सूचना पाकर मां बेसूध हो गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा क्या खाने से मौत हुई है। पुलिस मौत के कारण का पता लग रही है जबकि परिजनों का कहना है कि कभी किसी तरह की बात सामने नहीं आई है। थाना प्रभारी का कहना है कि सारी व्यवस्था कॉलेज के द्वारा रहती है मात्र 200 मीटर में ही एंबुलेंस और सारी व्यवस्था थी जिससे उसे लेकर जाया गया था.
कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि मृतक छात्र काफी होनहार था. परिजनों को सूचना दे दी गई हैँ. कॉलेज प्रबंधन ने छात्र के निधन पर शोक जताया हैँ. और कहां है कि दुख की इस घड़ी में कॉलेज प्रबंधन पूरे परिवार के साथ खड़ा है.