हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हरकत में आया प्रशासन_ मानगो-डिमना रोड में सडक़ पर उतरे अधिकारी, जाम हटाने के लिये हुए सक्रिय

 

जमशेदपुर : मानगो जाम का मामला अब झारखंंड हाई कोर्ट तक पहुंच गया है।झारखंड हाई कोर्ट ने मानगो मे जाम और एंबुलेंस के जाम में फंसने के मामले को लेकर जिला प्रशासन से जवाब देने का निर्देश दिया। इसके बाद जिले के उपायुक्त और एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाने की शुरुआत की है। जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश के बाद मानगो नगर निगम के नगर अपर आयुक्त कृष्णा कुमार, पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर दीपक सहाय, डीटीओधनंजय सिंह, ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज और कई इंजीनियर सडक़ पर उतरे और हालात का जायजा लिया। इन अधिकारियों ने दौरा पर देखा कि कहां कहां अधिक जाम की समस्या आ रहीहै। पूरे। मामले की जांच की जा रही है, जिससे लोगों को जाम से परेशानी ना हो सके। वही एमजीएम अस्पताल
जाने के दौरान एंबुलेंस जाम में ना फंसे उसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। मानगो चौक से डिमना रोड और मानगो चौक से पायल टॉकीज रोड जाने वाली सडक़ और ओल्ड पुलिया रोड मे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है। आज इसका इसर यह देखने को मिला कि सडक़ किनारे ठेला खोमचा लगानेवालों को हटाना शुरु किया गया. साथ ही जो दुकानदार सडक़ों पर सामान रखकर जाम की समस्या पैदा करते हैं, उन्हें भी सामान हटाने का निर्देश दिया गया. वाहन से बकायदा इसकी घोषणा भी की जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि सभी को हिदायत दी गई है कि सडक़ पर ठेला न लगाएं और दुकानदारों को भी आदेश दिया गया है कि वे अपना सामान बाहर निकालकर न रखें.
कृष्णा कुमार ने बताया कि अधिकारियों की टीम पूरे क्षेत्र का दौरा कर इस बात का अध्ययन कर रही है कि जाम क्यों लग रहा है और इसका समाधान कैसे निकाला जा सकता है. मानगो चौक से डिमना चौक के बीच कुछ जगह चिन्हित किये गये हैं. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर सडक़ मरम्मत करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ट्रॉफिक डीएसपी और ट्रॉफिक इंसपेक्टर से सुझाव मांगे गये है कि जाम से कैसे निजात पाय जा सकता है. दीपक सहाय ने कहा कि मानगो फ्लाईओवर का कार्य तेजी पर है लेकिन हमारी प्राथमिकता है कि लोगों को किसी तरह परेशानी न हो. इसे लेकर लगातर ड्राइव चलाया जाएगा. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग सडक़ों पर न करें. ट्रॉफिक डीएसपी ने कहा कि जाम इन्हीं वजहों से होती है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जबरन ओवर टेकिंग का प्रयास न करें. लाइन में चलें तो जाम नहीं लगेगा.
मानगो में जाम की एक प्रमुख वजह सडक़ पर अतिक्रमण है. हर बार जब हल्ला हंगामा होता है तो सडक़ से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाता है लेकिन दो चार दिन बीतते बीतते सबकुछ पुराने ढर्रे पर आ जाता है. आज की कार्रवाई का असर यह देखने को मिला कि डिमना रोड और पायल टाकीज रोड किनारे अवैध पार्किंग और ठेला खोमचा को हटा दिया गया. इसकी वजह से यातायात काफी सुगम हो गया मगर शाम होते होते दुबारा वही स्थिति पैदा होने लगी. मानगो चौक के पास डिमना रोड छोर पर आने पर एक गुमटी है और वहां चाय पकौड़ा की बिक्री होती है. ठीक चौराहे पर जाम की स्थिति होने के बावजूद यहां काफी संख्या में लोग दोपहिया वाहन खड़ी कर चाय पकौड़ा का आनंद लेते हैं. विडंबना यह है कि ट्रॉफिक पुलिस वहां खड़े रहते हैं लेकिन किसी की उसपर नजर नहीं पड़ती.

Share this News...