मानगो में लगातार दूसरे दिन बिजली बुरी तरह रही प्रभावित

एनएच 33 मानगो एलिवेटेड कॉरिडोर की जद में आने वाले चांडिल वालीगुमा पावर ग्रिड की 1.32 लाख वोल्ट ट्रांसमिशन लाइन की दो मोनोपल स्थापित करने और तार खींचने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा ।इस वजह से लगातार दूसरे दिन मानगों में बिजली बुरी तरह प्रभावित रही। विभाग की ओर से कहा गया कि बुधवार को 7 घंटे के लिए पावर शटडाउन की अनुमति बिजली बोर्ड में दे दी है इस कारण सुबह 5 बजे से दोपहर बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी लेकिन देर शाम तक काम पूरा नहीं हो पाया था जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित रही
बिजली विभाग ने कहा था कि रोटेशन के आधार पर हर इलाके में बिजली आपूर्ति की जाएगी। मगर ऐसा हो नहीं रहा। मानगो के डिमना,जवाहर नगर, पारडीह, आजाद बस्ती आदि इलाकों में दो-तीन घंटे बाद 15 मिनट के लिए बिजली आपूर्ति दी जा रही है। पिछले दो दिन से मानगो में बिजली आपूर्ति की जो हालत रही उससे लोग परेशान हो गए हैं।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने कहा था कि ट्रांसमिशन टावर का निर्माण मंगलवार की शाम छह बजे तक पूरा कर लिया जाएगा। तब तक मानगो, पटमदा और बोड़ाम इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। थोड़ी देर के लिए रोटेशन के आधार पर बिजली दी जाएगी।

Share this News...