श्री श्री राममन्दिर दुर्गा पूजा समिति,टेल्को…महानवमी पर कन्या पूजन
———-
———————————-
श्री श्री राममन्दिर दुर्गा पूजा समिति ,टेल्को के तत्वावधान में शक्ति की उपासना देवी दुर्गा के नवम रूप सिद्धिदात्री की पूजा, आरती और पुष्पांजलि की गई। साथ ही साथ हवन व कुँवारी कन्या पूजन की गई। मंदिर के पुरोहित जीवानन्द मिश्रा के द्वारा विधिवत पूजा सम्पन्न कराया गया। श्रद्धालुओं द्वारा महानवमी के दिन नौ कन्याओं की पूजा कर माता के नौ स्वरूपों की पूजा का फल प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री राममन्दिर दुर्गा पूजा समिति के महामंत्री चन्द्रभान प्रसाद सिंह,के के मिश्रा, बबन पाण्डेय,नंदलाल सिंह,नरेंद्र कुमार सिंह(हैप्पी), विजय कुमार सिंह,राजेश कुमार,मनंजय पाण्डेय,शैलेश कुमार सिंह,अजित कुमार सिंह,रवि प्रकाश,राजेश भोजपुरिया,सुनील कुमार सिंह,वेंकट राव,राकेश कुमार,अभय पाण्डेय, रूबी,रागिनी इत्यादि पूजा को सम्पन्न कराने में सक्रिय रूप से लगे रहे।