जमशेदपुर। जमशेदपुर के वयोवृद्ध साहित्यकार शीतल प्रसाद दूबे ने भोजपुरी भाषा साहित्य की अग्रणी साहित्यिक संस्था ‘जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद्’ के भोजपुरी भाषा-साहित्य की सेवा से प्रभावित होकर इसके सर्वांगीण उत्थान हेतु परिषद् कोष में अपनी तरफ से एक लाख रुपये का अनुदान , परिषद् अध्यक्ष डाॅo प्रसेनजित तिवारी एवं प्रधान सचिव डाॅo अजय कुमार ओझा के हाथों प्रदान किया ।
भोजपुरी साहित्य के प्रति आगाध प्रेम एवं उदारतापूर्ण आर्थिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद ने इस अवसर पर श्री दूबे को ‘दानवीर दधीच सम्मान’ से सम्मानित किया तथा उन्हें संस्था का संरक्षक सदस्य के रुप में मनोनित किया ।
परिषद् के अन्य सदस्यों ने भी श्री दूबे के प्रति श्रद्धा-स्नेह व्यक्त करते हुए उन्हें दीर्घायु होने तथा भोजपुरी के साथ-साथ हिन्दी साहित्य को भी अपनी सुलेखनी-सृजित रचना-सुमन से समृद्ध करते रहने की कामना की ।
तुलसी भवन द्वारा आयोजित एक विशेष काव्य गोष्ठी के दौरान सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅo प्रसेनजित तिवारी , संचालन कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅo अजय कुमार ओझा ने की । जबकि मुख्य अतिथि के रुप में तुलसी भवन के उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद उपस्थित रहे । मौके पर डॉ रागिणी भूषण,डाॅo यमुना तिवारी ‘व्यथित’, डाॅo संध्या सिन्हा, माधवी उपाध्याय, डाॅo उदय प्रताप हयात, रीना सिन्हा ‘सलोनी’, शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’, पुनम शर्मा ‘स्नेहिल’, हरिहर राय चौहान, शिवनन्दन सिंह, सविता सिंह मीरा, संगीता मिश्रा, सूरज सिंह राजपूत, आरती श्रीवास्तव , बलविन्दर सिंह सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही ।
