कुशवाहा संघ के पारिवारिक मिलन समारोह में दिया गया शिक्षा पर जोर

समाज के प्रबुद्ध लोगों ने की अपील बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं
जमशेदपुर : कुशवाहा संघ जमशेदपुर की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह व वनभोज का आयोजन रविवार को ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में आयोजित किया गया जिसमें झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडि़शा व छत्तीसगढ़ से भी समाज के करीब 6500 हजार लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अतिथियों के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री व ओडि़शा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अयोध्या कुमार, कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डा. लक्ष्मण प्रसाद, हुसैनाबाद के पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता, युवा भाजपा जमशेदपुर के अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, सरायकेला के डीएसपी रमेश कुमार, राजद नेता पूरेन्द्र नारायण सिंह समेत अन्य शामिल हुए.
इस मौके पर कुशवाहा संघ के अध्यक्ष शिव कुमार भक्त व सचिव रामकुमार सिंह ने कहा कि संघ की ओर से आयोजित वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह व वनभोज का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना है, आपस में एक दूसरे के बीच भाईचारा व आपसी संबंधों को बढ़ावा देना है. इस दौरान वनभोज में बच्चों के मनोरंजन के लिए आधुनिक झूला के साथ मनोरंजन व खेलकूद की व्यवस्था की गई थी, स्थानीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में अलग-अलग परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 20 प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया. अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताओं के 36 बच्चों व महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान संघ के सभी ट्रस्टियों को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. पारिवारिक मिलन समारोह व पिकनिक में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. उनके लिए नाश्ता व दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी. समाज के लोगों ने अपने-अपने परिवार के साथ खान-पान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. इस दौरान 52 उम्मीदवारों का वैवाहिक पंजीकरण भी किया गया. वहीं करीब 200 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई. कार्यक्रम में मंच संचालन अनूप कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर कुशवाहा संघ के अध्यक्ष शिव कुमार भक्त, सचिव रामकुमार सिंह, सह सचिव रामानंद सिंह, कोषाध्यक्ष अतुल आनंद, नवल किशोर प्रसाद, आशा वर्मा, अनूप सिंह, जवाहर लाल सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, त्रियोगी नारायण सिंह, राजकुमार सिंह, किशोरी प्रसाद, ब्रजेश कुमार, राम बालक प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा, राहुल प्रसाद, प्रिंस अमित समेत अन्य कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.

Share this News...