बागबेड़ा जलसंकट और UCIL माइंस मामला को लेकर मुख्य सचिव से कुणाल षाड़ंगी मिले

Ranchi,7 Dec: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मिलकर कई जनसमस्याओं को उनके समक्ष रखा। बागबेड़ा क्षेत्र में व्याप्त जलसंकट और जादूगोड़ा UCIL माइंस के विभिन्न मामलों के समाधान को लेकर भाजपाइयों के एक शिष्टमंडल ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। मुख्य सचिव ने तत्काल पहल करते हुए सचिव (PHD) को 1 सप्ताह के अंदर प्राक्कलन बनाने का आदेश दिया। इसके बाद भाजपाइयों ने सचिव प्रशांत कुमार से भी मुलाकात की। सचिव ने आश्वस्त किया कि नये मोटर और फिल्टरेशन सिस्टम के लिए प्राक्कलन और निविदा एक सप्ताह के अंदर निकाल दी जाएगी। फिल्ट्रेशन सिस्टम शुरू हो जाने के बाद बागबेड़ा ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल होगी और भविष्य में जुस्को से पानी मिलने का भी रास्ता खुल जाएगा। देर शाम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता शिशिर सोरेन से पूर्व विधायक मेनका सरदार ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक में एक सप्ताह के अंदर संबंधित प्राक्कलन तैयार कर लिया जायेगा। UCIL स्वैच्छिक इस्तीफा आयोजन मंच के सदस्यों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के नेतृत्व में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से मिलकर अपनी बातों को रखा। मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि जल्द ही निदेशक (माइंस) के नेतृत्व में टीम गठित कर यूसीआईएल प्रबंधन से रिपोर्ट माँगी जायेगी।
बागबेड़ा वासियों की समस्या को प्रमुखता से उठाने के लिए उप-मुखिया धनंजय सिंह ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य सचिव से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, भाजपा बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह एवं मध्य बागबेड़ा के उपमुखिया धनंजय सिंह, विक्रम सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Share this News...