कुड़मी आन्दोलन के कारण रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कई को किया शॉट टर्मिनेट

-सीनी में आन्दोलन के कारण कुर्ला सहित कई ट्रेनें फंसी
चक्रधरपुर,
कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा सीनी सहित कई जगहों पर रेल चक्काजाम आन्दोलन करने के कारण रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों को सॉट टर्मिनेट किया गया है। रेलवे द्वारा 68019/68020 टाटा गुवा टाटा, 68003/68004 टाटा गुवा टाटा, 13513/13514 आसनसोल हटिया आसनसोल सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट किया गया है। वहीं सीनी में रेल टेका आन्दोलन के कारण 12859 सीएसटीएम हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर, 18029 मुंबई शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस, 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन सहित कई ट्रेनों को चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर सहित कई रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

Share this News...