स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी कुंजी – अर्जुन मुण्डा , # आदिवासी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन

# सेवा कार्य की प्रेरणा मुझे अपने पिताजी से मिली है -अभिषेक मुण्डा

# संयोजक सुश्री माधवी जवानपुरिया का रहा विशेष योगदान , पिछले तीन महीने से कर रही थी जी तोड़ मेहनत ।

कुचाई 21 सितम्बर 2025

आदिवासी वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आज कुचाई प्रखंड के दलभंगा हाई स्कूल मैदान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर में क्षेत्र के भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी जांच कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचल में आयोजित इस शिविर ने जन-जन तक स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश पहुँचाया।

शिविर के दौरान नेत्र रोग से पीड़ित दर्जनों मरीजों का चयन किया गया, जिनका निःशुल्क ऑपरेशन कल पूर्णिमा नेत्रालय में ट्रस्ट द्वारा बस की व्यवस्था कराकर कराया जाएगा।

इससे पूर्व, 13 सितम्बर को ट्रस्ट ने इसी परिसर में 250 से अधिक लोगों का ब्लड सैंपल संग्रहित कर जांच कराई थी। उसी क्रम में आज रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने विस्तृत परामर्श दिया तथा स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों एवं रोग-निवारण उपायों की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा “स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। जब हम स्वस्थ रहते हैं तो मन और शरीर दोनों प्रसन्नचित्त रहते हैं। नियमित जांच, संतुलित आहार और स्वच्छता ही खुशहाल जीवन की कुंजी है।”

इस निःशुल्क शिविर में रांची से पहुँची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
में डॉ. एस.के. पाल, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. एस.एन. मुखर्जी, डॉ. विजय अग्रवाल , डॉ. रवि दौलत सहित पूर्णिमा नेत्रालय से बिपिन कुमार एवं उनकी टीम ने लोगों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं।

माधवी जवानपुरिया का रहा विशेष योगदान

पूरे कार्यक्रम को सफल बनने में संयोजक सुश्री माधवी जवानपुरिया का रहा विशेष योगदान , वह जमशेदपुर के प्रतिष्ठित लोयोला स्कूल की ग्याहरवीं कक्षा की छात्र हैं जो पिछले तीन महीने से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही थी ।
ट्रस्ट के सचिव डॉ. अभिषेक मुंडा ने कहा “यह हमारे ट्रस्ट का पहला स्वास्थ्य शिविर है। इस सेवा कार्य की प्रेरणा मुझे अपने पिताजी से मिली है, जिन्हें मैंने सदैव समाज सेवा में सक्रिय देखा। हमारा लक्ष्य है कि आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर आमजन तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई जाएं।”
इस सफल आयोजन में विशेष योगदान देने वालों में डॉ. अभिषेक सिंह मुंडा (सचिव), सुश्री माधवी जवानपुरिया (संयोजक), गणेश सोलंकी (कोषाध्यक्ष), अभिजीत सिंह मुंडा, जितेंद्र राय, लखी राम मुंडा, सुश्री विदिशा जवानपुरिया, सत्येंद्र सिंह एवं राहुल दास शामिल रहे।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. मीरा मुंडा, जिला अध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक श्री मंगल सिंह सोय, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विजय महतो, श्री रामनाथ महतो एवं श्री बॉबी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस प्रकार आदिवासी वेलफेयर ट्रस्ट का यह पहला स्वास्थ्य शिविर न केवल चिकित्सा सेवा प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हु

Share this News...