केंद्र सरकार ने शुरू की छठ को UNESCO सूची में शामिल करने की प्रक्रिया, विश्व पटल पर गूंजेगा छठ महापर्व का गौरव – काले

जमशेदपुर 14 अगस्त

भारतीय लोक आस्था और संस्कृति का अद्वितीय पर्व छठ महापर्व अब विश्व मंच पर अपनी पहचान दर्ज कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ा चुका है। केंद्र सरकार ने इस पर्व को UNESCO की Intangible Cultural Heritage (अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर) सूची में शामिल करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दी है।

झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि यह हमारे पूर्वजों की परंपराओं, मातृशक्ति की आराधना, प्रकृति के प्रति सम्मान और लोकसंस्कृति की पवित्रता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाएगा। छठी मइया फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए, सरकार ने संगीत नाटक अकादमी को नोडल एजेंसी के रूप में प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।

काले ने कहा कि इस महत्वपूर्ण
और सराहनीय निर्णय के लिए केंद्र सरकार, देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  तथा संबंधित विभाग को हार्दिक बधाई और गहन आभार व्यक्त करता हूँ। यह पहल न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊँचाई देगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए छठ महापर्व की महिमा को सुरक्षित और अमर कर देगी।

Share this News...