धनबाद में जज की मौत का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में जजों पर हमले को लेकर सभी राज्यों से मांगा जवाब: CBI और Police पर तल्ख टिप्पणी

नई दिल्ली: झारखंड के धनबाद में जिला जज की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की. झारखंड सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिए जाने की जानकारी दी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सोमवार को मामले में सीबीआई को भी सुनकर आदेश दिया जाएगा.
इसके अलावा कोर्ट ने देशभर में जजों पर हमले को लेकर भी चिंता जताई. सभी राज्यों से 17 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा. एटॉर्नी जनरल से भी सुझाव मांगे गए. कोर्ट ने कहा, “जजों की सुरक्षा पर राज्य गंभीर नहीं है. धमकी की शिकायत को पुलिस या सीबीआई भी गंभीरता से नहीं लेते. एक और नया चलन शुरू हुआ है. आपराधिक मामलों में जब बड़े लोग शामिल होते हैं और पसंदीदा आदेश नहीं आता तो कोर्ट की छवि खराब करने लग जाते हैं. यह सब चिंताजनक है.”

पिछले हफ्ते मामले पर संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस एन वी रमना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से 1 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी थी. कोर्ट ने कहा था कि देशभर में न्यायिक अधिकारियों पर कोर्ट के भीतर और बाहर हमले की कई घटनाएं हुई हैं. हम उनकी सुरक्षा के व्यापक विषय पर सुनवाई करेंगे.

Share this News...