जमशेदपुर में जन्मे पले बढ़े 2021 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी कनिष्क ने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (मसूरी) में हुए फस्र्ट ईयर की ट्रेनिंग में शानदार प्रदर्शन किया है. यूपीएससी 2021 परीक्षा में 43वां स्थान पानेवाले टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी प्रभात शर्मा के पुत्र कनिष्क को एकेडमी में डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल एवं कंप्यूटर तथा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्वाधिक अंक हासिल हुआ. कनिष्क को एके सिन्हा बेस्ट प्ले एवार्ड, एके सिन्हा बेस्ट स्टेज इफैक्ट के अलावा स्वीमिंग, टेबल टेनिस और फुटबॉल में एक स्वर्ण, तीन रजत व दो कांस्य पदक हासिल हुए.