झारखंड ने जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी , फाइनल में कप्तान ईशान किशन का धुंआधार शतक

 

रांची: झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2025 जीत ली है. फाइनल में उसने हरियाणा को हराया. कप्तान ईशान किशन ने फाइनल में शानदार पारी खेली. दोनों ही टीम पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी. ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि अनुकूल रॉय को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला पुणे में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 262 रन बनाए. 263 रन के विशालकाय टारगेट के सामने हरियाणा के बल्लेबाजों ने संघर्ष तो किया, लेकिन पूरी टीम 193 रन बनाकर आउट हो गई. झारखंड ने यह मैच 69 रन से जीत लिया. पूरी प्रतियोगिता में झारखंड को केवल एक हार का सामना करना पड़ा। वह भी केवल नौ रन से।
हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में उसे झटका लगा. विराट सिंह महज दो रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद आए कुमार कुशाग्र ने अपने कप्तान ईशान किशान का भरपूर साथ दिया. दोनों ने हरियाणा के गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी. ईशान किशान ने शानदार शतक जमाया. ईशान किशन ने 101 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 गगनचुंबी 6 लगाए.
कुमार कुशाग्र ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. हालांकि वो शतक से चूक गए. उन्होंने 81 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 5 छक्के लगाए. बाद में आए बल्लेबाज अनुकूल राय और रॉबिन मिंज ने भी आक्रामक पारी खेलते हुए झारखंड के स्कोर को 20 ओवर में 262 रन तक पहंचाया. अनुकूल ने 40 और मिंज ने 31 रन की पारी खेली.
263 रन का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. पहले तीन विकेट बहुत जल्दी गिर गए. यशवंत दलाल और निशांत ने पारी को संभालने की कोशिश की. यशवंत ने अर्द्धशतक भी लगाया. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए पूरी टीम 18.3 ओवरों में 193 रन बनाकर आउट हो गई.
झारखंड की बात करें तो इशान किशन की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में टीम ने 10 में से नौ मुकाबले जीतें। वहीं ग्रुप स्टेज में सभी 7 मैच जीतने के बाद सुपर लीग में भी टीम ने तीन में से दो मैच जीते। आखिरी सुपर लीग मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 9 रन से हार मिलने के बावजूद इस टीम ने फाइनल में जगह बना ली। इसमें इशान का बल्ले से अहम योगदान रहा है। वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे।ं।
इशान किशन के बल्ले ने उगली आग

इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में 10 पारियों में 517 रन ठोके हैं। , वहीं उनके बल्ले से रन 195.31 के स्ट्राइक रेट से निकले हैं। इसके अलावा किशन ने इस टूर्नामेंट में 45 चौके और 33 छक्के लगाए हैं। उन्होंने इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वह 2023 नवंबर के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं।

Share this News...