जमशेदपुर। जुलिटो फाउंडेशन की ओर से आज शाम आयोजित अल्टीमेट ग्लोरी अवार्ड-2025 के कार्यक्रम में सेलिब्रिटी के रूप में फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा भाग लेंगी.
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रोशन कुमार गुप्ता ने कहा कि आज शाम छः बजे से बिष्टपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल परिसर में कुसुम कमानी ऑडिटोरियम में अल्टीमेट ग्लोरी अवार्ड-2025 का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में सेलिब्रिटी जया प्रदा है जो शहर आ गई है. इसके अलावा प्रसिद्ध सोशल मीडिया परफॉर्मर एबी वायरल का लाइव प्रदर्शन व जूनियर मिथुन चक्रवर्ती का विशेष आगमन रहेगा. उन्होंने कहा कि इस मौके पर नेशनल बिज़नेस अवार्ड शो का आयोजन भी होगा, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले को सम्मानित किया जाएगा. हाईवे स्थित वेव इंटरनेशनल होटल में जय प्रदा के पहुंचने पर होटल प्रबंधन व आयोजक ने उनका स्वागत किया।