फ़ोटो :थाना में सरकारी लाभ व ट्रक मालिक से मुआवजा  दिलाने की मांग करते लोग
Jainamore(Bokaro): जरीडीह थाना क्षेत्र में खुंटरी पॉलिटेक्निक के पास कल देर रात एक ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर के नीचे बैठे दो युवको की  मौत हो गई.इसके साथ ही पीछे से आ रही सवारी से भरा एक टेंपो भी ट्रक से जा भिड़ा जिसमे  सवार चालक समेत चार यात्री भी बुरी तरह घायल हो गये. जरीडीह पुलिस की मदद से जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया.घटना देर रात  की है. खुंटरी पॉलिटेक्निक के पास पेवर ब्लॉक लदा ट्रैक्टर खराब हो गया था जिसे चालक द्वारा बनाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन इसी दौरान सुनसान सड़क पर उसे  पीछे से गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।  ट्रैक्टर बना रहे जरीडीह थाना क्षेत्र  खुंटरी पंचायत निवासी 45 वर्षीय कलाचंद महली की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।  जरीडीह पुलिस ने भुटकुरु निवासी 55 वर्षीय प्रह्लाद सिंह को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया जहां उसकी भी मौत हो गई. दूसरी टक्कर में टेम्पो में सवार  पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछडी निवासी जैनफ खातुन,साबिया प्रवीण,तसलीम खातुन,मुलफस प्रवीण घायल हो गये जिनका इलाज चल रहा है. जरीडीह बीडीओ उज्ज्वल सोरेन ने मृतक के परिजनों को सभी सरकारी लाभ देने आश्वासन भी दिया जिसके बाद दोपहर 12 बजे परिजन शव ले जाने को राजी हुए.इस दौरान आजसू के केन्द्रीय नेता काशीनाथ सिंह व प्रखंड के नरेन्द्र महतो भी मौजूद थे. 
