कदमा से मरीन ड्राइव की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां एक चलती कार में आग लग लग गई. देखते ही देखते वह धू-धू कर जल उठी. बताया जा रहा है कि इस घटना में कार सवार कदम विजया हेरीटेज निवासी सुनील अग्रवाल की भी जलकर मौत हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में अचानक आग भड़क उठी और चारों दरवाजे लॉक हो गए. मेरी जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 5:00 बजे की है बताया जाता है कि सुनील अग्रवाल अपनी गाड़ी की पी सीट पर भरा एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे और इस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिसकी वजह से कार और वे दोनों ही बुरी तरह से जल गए.
काफी प्रयास के बाद भी कार में सवार युवक बाहर निकल नहीं सका. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक सहायता पहुंचती, श्री agrawal की जान जा चुकी थी. विकृत 50 वर्ष के थे उनका एक पुत्र जो मुंबई में नौकरी करता है सूचना पाकर जमशेदपुर आ रहा है.