जमशेदपुर : शहर में दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. एक और जहां दिनचर्या पूरी तरह अव्यवस्थित हो गयी है, वहीं नदी का जलस्तर खतरे के निशान पार कर जाने से नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा एकबार और मंडराने लगा है. ज़िला प्रशासन ने दोनों नदियों के तटीय इलाके एवं डूब क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. वैसे पूरे मामले में निगरानी की जा रही है. ज्ञात हो कि खरकई नदी डेंजर लेवल से 1.15 मीटर अधिक ऊपर बह रही है, जबकि स्वर्णरेखा नदी डेंजर लेवल से 0.14 मीटर ऊपर बह रही है.
जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण स्वर्णरेखा और खरकई नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जनसाधारण से अपील की गयी कि नदी किनारे की ओर नहीं जाएं जिससे कोई जनहानि हो, सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर शरण लें.
आज सुबह 10 बजे तक दोनो नदियां खतरे के निशान पार हो गयी है. ज़िला प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार स्वर्णरेखा नदी (मानगो ब्रिज साइट) का वर्तमान जलस्तर 121.64 मीटर है, जबकि डेंजर लेवल 121.50 मीटर है. उसी तरह खरकई नदी का वर्तमान जलस्तर (आदित्यपुर ब्रिज साइट) 130.15 मीटर है, जिसका डेंजर लेवल 129 मीटर है.