चाकुलिया – जमशेदपुर वन विभाग ने एक अनोखी पहल शुरू की है, अब वन विभाग ड्रोन से पहाड़ो के समतल भूमी पर जंहा लोग नहीं पहुँच पाएंगे वंहा सीट बौल के माध्यम से बांस का पौधा लगाने का काम कर रहा है, वन विभाग पुरे दलमा रेंज मे ड्रोन के माध्यम से पांच लाख बांस का पौधा लगाने का काम शुरू किया है, कोल्हान रेंज के डीएफओ सब्बा आलम ने बताया कि पांच लाख सीट बौल के माध्यम से बांस का पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इन सीट बौल का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से पहाड़ो पर किया जा रहा है, आज पटमदा के केरुआ पहाड़ पर यह काम किया गया है, यह अभियान पुरे दलमा रेंज मे इसी प्रकार से बांस का पौधा लगाया जाएगा, ताकि हाथियों का चारा उन्हें दलमा मे ही मिल सके, हाथियों का झुंड अब शहर की तरफ नहीं जाएंगे, वंही रेंजर दिग्विजय सिंह ने गांव के लोगों से भी पौधा लगाने की अपील की है, उन्होंने कहा कि वन विभाग काफी संख्या मे पौधा अपने वन क्षेत्र मे लगा रहा है, ताकि हाथियों का चारा उन्हें वन क्षेत्र मे ही मिल सके, लोग पौधे लगाएंगे तो हमारा शहर और भी हरा भरा रहेगा, उन्होंने कहा कि सीट बौल के माध्यम से पौधा लगाया जा रहा है, ताकि हाथियों को वन मे ही उनका चारा मिल सके और हाथियों का झुंड शहर का रुख नहीं करें,।