Corona : दूसरी लहर से रहें सावधान : Jamshedpur में 3 दिनों में 125 मरीज मिले, 1 मौत: पहले से ज्यादा आक्रामक


Jamshedpur,30 March : पहले से ज्यादा आक्रामक माना जा रही कोरोना की दूसरी लहर को। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस काबू में लाना और भी मुश्किल है । पूरे देश के साथ झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जमशेदपुर मे लगातार मरीज मिलते जा रहे हैं । शनिवार को 35 तो सोमवार को इस इस वर्ष के सबसे अधिक 50 मरीज मिले। 3 दिनों में 125 मरीजों के मिलने के बाद अस्पताल में भी कोरोनावायरस की जांच कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है । ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है ।

Share this News...