जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-33 पर पीपला के समीप स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन में मछली लोड थी।
घायलों को तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन पूरी तरह ट्रेलर में घुस गई।
घटना के बाद नेशनल हाईवे-33 पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व मृतकों को अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस हाईवे से जाम हटाने में जुटी हुई है। कई घंटों की मशक्कत के बाद जाम को धीरे-धीरे खाली कराया गया।