ट्रम्प के दावे की जयशंकर ने निकाली हवा, बताया कैसे भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीज फायर

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान ने सीधे बात कर सीजफायर पर सहमति बनाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई और देश हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से संपर्क साध रहे थे। खास बात है कि यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने सीजफायर कराया है।

नीदरलैंड्स में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जयशंकर ने मुद्दे पर खुलकर बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत ने अमेरिका समेत हर देश से कहा था कि अगर पाकिस्तान सीजफायर चाहता है, तो उसे भारत से सीधे बात करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘हां हॉटलाइन के तौर पर एक दूसरे से बात करने की व्यवस्था है। 10 मई को पाकिस्तान की सेना ने संदेश भेजा कि वे गोलीबारी रोकने के लिए तैयार हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा मतलब है कि जेडी वेंस ने पीएम मोदी से बात की। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने मुझसे बात की। वो पाकिस्तानियों से भी बात कर रहे थे। अमेरिका अकेला नहीं था। कई और देश भी टच में थे। जब दो देश जूझते हैं, तो अन्य देशों का संपर्क साधना स्वभाविक है। सीजफायर पर भारत और पाकिस्तान ने सीधे बात की थी। हमने अमेरिका समेत हर देश से कहा कि अगर वे गोलीबारी रोकना चाहते हैं तो हमसे सीधे बात करें। इसलिए ऐसा हुआ।’

जब सीमा पर बढ़ी तल्खी
22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर गोलीबारी कर दी थी। उस दौरान कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से ही दोनों मुल्कों के बीच तल्खी बढ़ गई थी। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

क्या बोले ट्रंप
ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में कहा, ‘अगर आप देखें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया। हमने उस पूरे मामले को सुलझा दिया है, और मुझे लगता है कि मैंने इसे व्यापार के माध्यम से सुलझाया है।’ इससे पहले भी वह ऐसा ही दावा कर चुके हैं।

Share this News...