जमशेदपुर में सनसनी, दोस्त ने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या गोलमुरी इलाके में वारदात, तंत्र-मंत्र बलि की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

📰

जमशेदपुर के गोलगुरी क्षेत्र के गढाबासा में दुर्गा पूजा के माहौल के बीच खौफनाक वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। 20 वर्षीय युवक अजय की हत्या उसके ही दोस्त संदीप ने कर दी।
जानकारी के अनुसार,सोमवार देर रात आरोपी ने अजय को अपने घर बुलाया और साथ में शराब पी। इसके बाद अजय के हाथ-पैर बांधकर धारदार हथियार से बेरहमी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
अजय की चीख सुनकर जब स्थानीय लोग घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख स्तब्ध रह गए। लहूलुहान अजय को तुरंत टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी संदीप तंत्र-मंत्र करता था और संभव है कि अजय की हत्या बलि के लिए की गई हो। हालांकि पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले अजय के पिता का निधन हुआ था। पिता का होटल उसने संदीप को चलाने की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन वही साथी उसका दुश्मन बन बैठा.

Share this News...