जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री के साथ एक चिकित्सक के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे. वे सदर अस्पताल में एक डॉक्टर के रूप में भी नजर आएंगे. दोपहर करीब 12.05 बजे वे सदर अस्पताल में ओपीडी में बैठेंगे व मरीजों का चिकित्सीय उपचार करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में बने 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर आएंगे. बुधवार की सुबह करीब नौ बजे स्वास्थ्य मंत्री रांची से सडक़ मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. वे करीब 11 बजे चांडिल के रास्ते जमशेदपुर आएंगे, जहां उपायुक्त कार्यालय में ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे जरूरतमंदों के बीच ट्राई साइकिल वितरित करेंगे. उसके बाद उपायुक्त कार्यालय से सदर अस्पताल जाएंगे. दोपहर करीब 12.05 बजे से वे सदर अस्पताल की ओपीडी में बैठेंगे व अपनी डॉक्टर की भूमिका निभाते हुए मरीजों का चिकित्सीय उपचार करेंगे. सदर अस्पताल से फिर दोपहर करीब 1.30 बजे सर्किट हाउस आएंगे. उसके बाद दोपहर का भोजन करने के बाद थोड़ी देर आराम करने के बाद फिर दोपहर करीब 3 बजे सदर अस्पताल जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल में 100 बेड के बने अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. सदर अस्पताल से फिर सर्किट हाउस आएंगे. सर्किट हाउस से शाम करीब 6 बजे रांची के लिए रवाना हो जाएंगे. वे शाम करीब आठ बजे रांची स्थित अपने आवास पहुंचेंगे.
