ईरान में आधी रात बवाल, तेहरान की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, जगह-जगह आगजनी

तेहरान
ईरान में हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं. पिछले दो हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शन गुरुवार रात ज्यादा उग्र हो गए. आर्थिक हालात खराब होने और कई संकट एक साथ होने की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में आधी रात को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए गए. गुरुवार देर रात बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ राजधानी तेहरान समेत देश के करीब 50 शहरों में उमड़ पड़ी. हजारों प्रदर्शनकारियों की ये भीड़ इतनी उग्र हो गई कि उनको संभालना मुश्किल था. जगह-जगह आगजनी और नारेबाजी हो रही थी.कई जगहों पर हिंसक झड़पें भी हुईं.

दरअसल ये मंजर ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी के लोगों से घरों से बाहर निकलकर प्रदर्शन करने की अपील के बाद देखा गया. जिसके बाद सरकार ने भी सुरक्षाबलों को भीड़ को काबू करने पर लगा दिया.

राजधानी तेहरान की सड़कों पर रात के अंधेरे में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. ये लोग सुरक्षा बलों की कारों और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर रहे हैं. जगह-जगह धधकती आग दिखाई दे रही है सरकारी दफ्तरों को भी ये लोग नहीं छोड़ रहे हैं. बड़ी संख्या में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए रूरे ईरान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं साथ ही टेलीफोन लाइनें भी काम नहीं कर रही हैं.

Share this News...