भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, एक बार फिर दोनों कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमें दो बदलाव के साथ उतरी है. इसके अलावा एक बार फिर दोनों कप्तानों ने टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया है. टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हो रही है, जबकि पाकिस्तान ने हसन नवाज और खुशदिल शाह को बाहर बैठाने का फैसला लिया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
पिच रिपोर्ट

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान है. इस पिच से कुछ लेना देना नहीं है. यह मौसम के बारे में है. दोनों कप्तानों ने कहा कि वे पहले फील्डिंग करना चाहते हैं. इसने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.’ हमने 150-160 का स्कोर देखा है. जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, इसकी पकड़ बढ़ती जाती है. यहां लगभग 8-10 दिनों तक मैच खेले गए हैं और इससे स्पिन को मदद मिलेगी.’ जब आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो आपको परिस्थितियों से अभ्यस्त होना पड़ता है. गति और उछाल का अभ्यस्त होने के लिए अपने आप को अतिरिक्त समय दें. पाकिस्तान को भारत के लिए मुश्किल खड़ी करने के लिए कम से कम 180 रन बनाने होंगे.

रन चेज के दौरान ऐसा है रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से आठ में जीत हासिल की है.

Share this News...