श्रीलेदर्स शोरूम में आईएनए दिवस पर नेताजी को दी गई श्रद्धांजलि, देशभक्ति गीतों से गूंजा परिसर

 

जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित श्रीलेदर्स शोरूम के बिप्लाबी सुरेश डे हॉल में शनिवार शाम आज हिंद फौज (आईएनए) दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम छह बजे मीटिंग हॉल में हुई। शेखर डे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। स्वागत भाषण भास्कर मित्रा ने इसके बाद सभी अतिथि हॉल में मुख्य पहुंचे, जहां नेताजी की तस्वीर के समक्ष दी गई पुष्पांजलि दी गई।
उद्घाटन संगीत चैताली सरकार ने प्रस्तुत किया, जिसने वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। शेखर डे ने आईएनए दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। बिमलवर्ती चक्र ने आईएनए के गठन की पृष्ठभूमि और उसके बाद की घटनाओं पर प्रभावशाली भाषण दिया। प्रीति अकाउंट रॉय, पंकज साहाहा और सुरजीत चटर्जी ने भी अपने विचार रखे।
अंत में समापन संगीत के बाद मॉडरेटर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। पूरे परिसर में देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच उपस्थित लोगों ने नेताजी के त्याग और आदर्शों को नमन किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता ने को किया।

Share this News...